How yo remove/boycott pattern lock without loosing data-pattern lock kaise hataye

Technical sagar
आजकल हम सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल तो करते ही हैं और अगर आप ये खबर पढ़ रहे हैं तो ज़ाहिर सी बात है की आप उसे अपने मोबाइल में ही पढ़ रहे होंगे. वैसे आपका मोबाइल कौनसा है ये भी नीचे कमेंट करियेगा. तो अब जो भी मोबाइल इस्तेमाल करता है तो वो अपने फ़ोन में पैटर्न तो ज़रूर लगाता ही है. मगर अक्सर हमने देखा है की हम पैटर्न भूल जाते हैं
उसको बदलते वक़्त. या हमने कोई पैटर्न लगाया था और किसी कारण से मोबाइल का एक हिस्से का टच ही काम नहीं कर रहा है और पैटर्न बन नहीं पा रहा है. तो अब ऐसे में आप क्या करेंगे? खबराइये मत क्यूंकि आज हम आपको एक ऐसा ही आसान सा तरीका बताएँगे जिसके चलते आप अपने मोबाइल के पैटर्न को हटा सकते हैं.


Also read : hot to make free calls all over the world hindi

चेतावनी : ऐसा करने पर आपके मोबाइल का सारा डाटा भी उड़ जायेगा जैसे की वीडियो गाने, ऐप्स आदि और ये तरीका हर फ़ोन में एक जैसा होता है बस ऑप्शन थोड़े अलग दिख सकते हैं.
सबसे पहले अपने फ़ोन को आप स्विच ऑफ कर दें.
फिर ऊपर के एक वॉल्यूम बटन और पावर बटन को एक साथ कुछ सेकंड के लिए दबाएं.
ऐसा करने पर आपको एक रिसेट की स्क्रीन आएगी जिसमे पहले इंलिश भाषा चुन लें.

उसके बाद
फिर वॉल्यूम अप या डाउन की बटन से रिसेट के ऑप्शन को चुनें.
ऑप्शन चुनने के लिए आपको पावर बटन दबाना होगा. (यहाँ आपका टच काम नहीं करेगा.)
रिसेट ऑप्शन चुनने के बाद आपका सारा डाटा डिलीट होना शुरू हो जायेगा और साथ ही आपका पैटर्न भी डिलीट हो जायेगा और फ़ोन रीस्टार्ट हो जायेगा. अब आप फ़ोन को नए तरीके से सेट कर सकते हैं.
मोबाइल से जुड़ी ऐसी और तकनीकी बातों के लिए हमें अभी लाइक करें और फॉलो करें ।
Previous
Next Post »