how to send messages for free all over the world


Whatsapp message allover the worldGoogle
व्हाट्सऐप (WhatsApp) जैसे मैसेजिंग ऐप आज की तारीख में इसलिए पॉपुलर हैं क्योंकि इनके जरिए मैसेज भेजने के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ती। हालांकि, इन ऐप्स के साथ समस्या यह है कि सेंडर और रिसीवर के डिवाइस में यह इंस्टॉल्ड होना चाहिए। इसके अलावा दोनों ही यूज़र के लिए इंटरनेट से जुड़े रहना अनिवार्य है। अगर आप किसी ऐसे शख्स को मैसेज भेजना चाह रहे हैं जो इंटरनेट एक्सेस नहीं कर पा रहा तो आपको मैसेज भेजने के लिए एसएमएस ऐप ही इस्तेमाल करने पड़ेगा।

कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिनके जरिए आप मुफ्त में एसएमएस भेज सकते हैं। आपको साफ कर दें कि दुनिया में कोई भी चीज मुफ्त में नहीं मिलती। हर मुफ्त सर्विस के पीछे एक पेंच है। इनमें से किसी भी सर्विस को इस्तेमाल करने से पहले आप जान लें कि आपको विज्ञापन वाले ईमेल और एसएमएस मिलने शुरू हो जाएंगे। ध्यान रहे कि जब आपने किसी फ्री एसएमएस ऐप को इंस्टॉल किया तो आपने उस ऐप को कितने पर्मिशन दिए हैं ताकि आपकी निजता का उल्लंघन ना हो। संभव है कि मुफ्त सेवा देने वाले ये सर्विसेज आपका कॉन्टेक्ट किसी मार्केटिंग कंपनी को बेच दें।

हमने इंटरनेट कई ऐसी सर्विसेज से रूबरू हुए जो ये दावा कर रही थीं कि आप उनका इस्तेमाल करके मुफ्त में टैक्स्ट मैसेज भेज या पा सकते हैं। लेकिन हमने इनमें से ज्यादातर को भरोसेमंद नहीं पाया। हमने इनमें से ज्यादातर को इस्तेमाल किया और पाया कि इन सर्विसेज के दावों कोई दम नहीं था। वैसे, कुछ सर्विसेज भरोसेमंद हैं।

Way2sms
हमने कुछ फ्री एसएमएस सर्विसेज का इस्तेमाल किया और Way2sms को बहुत ही उपयोगी पाया। Way2sms का इस्तेमाल करके भेजे गए टैक्स्ट मैसेज जल्दी डिलीवर हुए। यह मोबाइल और डेस्कटॉप ब्राउज़र पर काम करता है। इसका एंड्रॉयड (Android) ऐप भी मौजूद है। इस सर्विस के मोबाइल वेबसाइट को हर प्लेटफॉर्म से एक्सेस किया जा सकता है।

इस सेवा में कुछ कमियां भी हैं। विज्ञापन का अंबार लग जाएगा। हमें वेरिफिकेशन मेल आने से पहले ही प्रोमशनल मेल मिल गया। इसके अलावा हम आपको Way2sms का Android ऐप इस्तेमाल करने का सुझाव नहीं देंगे, क्योंकि यह आपसे कई तरह के पर्मिशन मांगता है। इनमें 'आपके यूएसबी स्टोरेज के कंटेंट को एडिट और डिलीट करना', 'प्रोटेक्टेड स्टोरेज का टेस्ट एक्सेस', 'लॉग डेटा पढ़ने की इजाजत' और 'लोकेशन' शामिल हैं। मोबाइल साइट अच्छी है इसलिए आपको ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं।

आप Way2sms का इस्तेमाल करके इस तरह से एसएमएस भेज सकते हैं:
Way2sms की वेबसाइट पर जाएं और अकाउंट बनाएं। आपको आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा और वेरिफिकेशन ईमेल भी। आपको अपने अकाउंट को वेरिफाई करने और मुफ्त में एसएमएस भेजने के लिए इन दोनों की ज़रूरत पड़ेगी।


अब वेबसाइट खोलें और लॉग इन करें। अब Send Free SMS पर क्लिक करें। यह आपको उस पेज पर ले जाएगा जहां पर Way2sms आपसे कॉन्टेक्ट एड करने के लिए पूछेगा। ऐसा करना अनिवार्य नहीं है पर साइट की कोशश ऐसी होगी कि आप हर हाल में उसके सर्वर पर कॉन्टेक्ट सेव करें। इसके बाद Send SMS लिंक को क्लिक करें जो टॉप में होम आइकन के बगल में मौजूद है।
अपने दोस्त का नंबर टाइप करें, फिर अपना मैसेज। और Send SMS पर क्लिक करके उसे भेज दें।
160by2 भी इसी तरह की सेवाएं देता है जो एक वक्त तक Way2sms प्रतिद्वंद्वी होता था, हालांकि बाद में इसे Way2sms द्वारा ही खरीद लिया गया। वैसे यह अब भी अलग सर्विस की तरह काम करता है। इस सर्विस का क्रोम एक्सटेंशन भी मौजूद है जिसके जरिए आप तेजी से एसएमएस भेज सकते हैं। हमारे हिसाब से Way2sms बेहतर विकल्प है क्योंकि इसका मोबाइल साइट ज्यादा यूज़र फ्रेंडली है।

Google

Hike
Hike मैसेंजर एक मैसेजिंग ऐप है जो ज्यादातर प्लेटफऑर्म पर मौजूद है। इस ऐप के जरिए आप एसएमएस मैसेज तो भेज ही सकते हैं, साथ में अन्य Hike यूज़र्स को मैसेज भी। साइन अप करने पर आपको 20 फ्री एसएमएस का बैलेंस मिलता है। अगर आपने किसी और शख्स को Hike से जुड़ने के लिए रेफरल मैसेज भेजा तो 50 मुफ्त एसएमएस और मिल जाएंगे। Hike के जरिए आप मैसेज तो भेज ही सकते हैं और उसे रिसीव भी कर पाएंगे। जैसे ही आपका मित्र आपके द्वारा भेजे गए फ्री एसएमएस का जवाब देगा, आप उसे ऐप में रिसीव कर लेंगे। आप Hike messenger पर चैट करके और ज्यादा फ्री एसएमएस पा सकते हैं।
यह ऐप iOS, Android, Windows Phone और BlackBerry पर उपलब्ध है। आप इस तरह से Hike का इस्तेमाल करके मुफ्त एसएमएस भेज सकते हैं।
ऐप को इंस्टॉल करें और अपना अकाउंट रजिस्टर करें। अब आप new message बटन पर टैप करें। इसके बाद किसी भी शख्स का फोन नंबर डालें जो Hike पर मौजूद नहीं है। यह मैसेज अपने आप ही एसएमएस के तौर पर चला जाएगा।

Google
या फिर आप नंबर का चुनाव अपने कॉन्टेक्ट से भी कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आपके दोस्त के डिवाइस पर Hike इंस्टॉल ना हो तभी आप फ्री एसएमएस का इस्तेमाल कर पाएंगे। वरना मैसेज Hike messenger के जरिए जाएगा।
Previous
Next Post »