बिना इंटरनेट भी फोन पर चला सकते हैं TV, बहुत आसान है तरीका

Click here

जब 4G डाटा स्पीड खत्म हो जाती है, तब लाइव टीवी में बफरिंग होने लगती है। साथ ही, उसकी पिक्चर क्वालिटी भी हाई रेजोल्यूशन की नहीं होती। ऐसे में, लाइव टीवी देखने का काम एक ऐसे डिवाइस की मदद से किया जा सकता है, जिसमें किसी तरह के इंटरनेट डाटा की भी जरूरत नहीं होती।


- मोबाइल पर फ्री लाइव टीवी देखने के लिए यूजर को TV ट्यूनर डोंगल की जरूरत होती है।
- ये डोंगल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के साथ कई अन्य वेबसाइट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं।
- ऑनलाइन इस डिवाइस की प्राइस 1000 रुपए और उसे अधिक हो सकती है।

ऐसे काम करता है ये डोंगल :
- ये डोंगल DVB-T सिग्नल पर काम करता है।

- इस तरह के डोंगल को फोन में डायरेक्ट कनेक्ट करके TV देख सकते हैं।
- डोंगल में माइक्रो USB पोर्ट होता है, जिसे फोन के चार्जर पोर्ट में कनेक्ट करते हैं।
- डोंगल में बिल्ट-इन TV सॉफ्टवेयर होता है जो कंट्री रीजन के हिसाब से चैनल सर्च करता है।
- इस डिवाइस से यूजर सभी फ्री चैनल को कहीं भी देख सकता है।
- ये डिवाइस सिर्फ एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर ही काम करेगा।
Previous
Next Post »