वाईफाई का पासवर्ड कैसे जाने, यह है सबसे आसान तरीका

आजकल कुछ जगहों पर बार-बार वाई-फाई पासवर्ड मांगने में काफी झिझक महसूस होती है।जानते हैं कैसे बचे इस स्थिति से -

google
पिछले दो सालों में इंटरनेट ने हर कोने में अपनी पकड़ बना ली है।प्रतिदिन और प्रतिमाह के हिसाब से मिलने वाले इंटरनेट पैकेज हैं हमारे घरों में और सार्वजनिक जगहों पर वाई-फाई उपलब्ध हैं।आज हमने आपके लिए कुछ आसान तरीके निकाले हैं जिससे आप उन नेटवर्क का पासवर्ड आसानी से देख सकते हैं,जिनसे आपने पहले अपने फोन को कनेक्ट किया हो।इससे पहले कि हम आपको ये तरीके बताये ये जानना बेहद जरूरी है कि ऐसा केवल एंड्रायड डिवाइसेज में ही हो सकता है।और तो आप बिना एडमिन एक्सेस के वाई-फाई पासवर्ड नहीं पा सकते हैं,क्योंकि ये जानकारी डिवाइस के सिस्टम फोल्डर में रहती है।


google
चलिए जानते हैं इन तरीको के बारे में-
  • सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर से वाई-फाई पासवर्ड व्यूअर करना होगा।
  • इसे इंस्टाल कर इसे सारी परमिशंस दे दें।
  • इससे ये उस फाइल को रीड कर सकेगा जहां वाई-फाई पासवर्ड स्टोर है।
  • एक बार आपने परमिशन दे दी तो यह ऐप आपके द्वारा कनेक्ट हुए सारे पासवर्ड की एक सूची दिखाएगा।
अगर आपको अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना है तो उस पासवर्ड पर टैप करें,ताकि आप उसे कॉपी कर सकें या किसी अन्य एप के जरिये शेयर कर सकें।अगर आप चाहें तो एक क्यूआर कोड भी जेनरेट कर सकते हैं।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो हमें लाइक कीजिये और शेयर करें धन्यवाद।
Previous
Next Post »